सभी खबरें
कांग्रेस के बूट वाले तंज पर शिवराज का पलटवार

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके बूट पहनकर खेत में जाने पर कांग्रेस द्वारा किए गए तंज पर प्रतिउत्तर देते हुए कहा की,
अतिवृष्टि के कारण प्रदेश का किसान तबाही की कगार पर है।
मुझे तकलीफ है कि कांग्रेस के मंत्री घर में एसी में बैठे-बैठे कह रहे हैं कि शिवराज बूट पहन कर खेत में घूम रहा है। अरे बाहर निकल कर समस्या जानना तो आपकी ड्यूटी है। मेरी आलोचना करो लेकिन किसानों की समस्याओं का निवारण भी तो करो।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1172080807772442625