मझौली : PM मोदी के जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण,

मझौली : PM मोदी के जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण,
- मझौली विकासखण्ड के ग्राम नरीला में शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये गए।
- विधायक विश्नोई ,जिला पंचायत सदस्य उर्मिला दाहिया,एसडीएम सिहोरा सी पी गोहिल थे मौजूद
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज मझौली विकासखण्ड के ग्राम नरीला में शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये गये ।
विधायक अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में उर्मिला दाहिया, एसडीएम सिहोरा सी पी गोहिल एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित भी मौजूद थे। विधायक विश्नोई ने शिविर में सोलह दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, दस को व्हील चेयर, चार को ट्राइसाइकिल, दस को बैसाखी, दस को छड़ी, पाँच को श्रवण यंत्र एवं दो दिव्यांगों को स्मार्ट केन प्रदान की ।
विधायक विश्नोई ने अपने संबोधन में शिविर में मौजूद सभी दिव्यांगजनों एवं नागरिकों को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर बधाई दी । उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, बार- बार साबुन से हाथ धोने जैसी सावधानियां बरतने का आग्रह भी उपस्थित नागरिकों से किया ।