सभी खबरें

सिहोरा : जिले की इस तहसील में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए इतने

सिहोरा : जिले की इस तहसील में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए इतने

  • मझौली तहसील का खुडावल गांव में 25 पॉजिटिव,
  • प्रशासन ने बनाया कंटेनमेंट जोन,
  • आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल

द लोकनीति डेस्क जबलपुर (सिहोरा) 
जबलपुर जिले की मझौली तहसील में कोरोना का बड़ा विस्फोट सामने आया है। यहां बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 37 मामले सामने आए। तहसील के खुडावल गांव में  कोविड-19 के 25 लोग पॉजिटिव निकले हैं। एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जबलपुर जिले के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तहसील में एक साथ कोविड-19 के इतने बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद तहसील में हड़कंप की स्थिति है प्रशासनिक अमला लगातार इस पर नजर रखे हुए है।
 जानकारी के मुताबिक मझौली तहसील के खुडावल गांव में 25 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा जुझारी उमरिया एक, अभाना खितौला 9, कोनी कला में चार, मझौली नगर परिषद क्षेत्र में तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 
106 हुए एक्टिव मामले, 40 होम क्वॉरेंटाइन : मझौली तहसील में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 हो गई है। वही 4569 लोगों के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए वही 44 केस एक्टिव इसमें 40 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही 3 मरीजों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के लिए सुख सागर कोविड-19  सेंटर रेफर किया गया है।


तहसील में चार हुए कंटेनमेंट जोन : ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो मझौली तहसील में सबसे ज्यादा 4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कंटेनमेंट जोन बनाए गए क्षेत्र में ग्राम अभाना, मझौली नगर परिषद का वार्ड नंबर 7, इंद्राना ग्राम के अलावा नया कंटेनमेंट जोन खुडावल गांव को बनाया गया है।
 इनका कहना
 मझौली तहसील में पिछले 24 घंटे के अंदर 37 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। जिसमें 25 मामले खुडावल गांव में निकले हैं। जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। 
चंद्र प्रताप गोहिल, एसडीएम सिहोरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button