मैहर : राज्यमंत्री पटेल ने किया 31 लाख के 4 निर्माण कार्यों का लोकार्पण
राज्यमंत्री पटेल ने किया 31 लाख के 4 निर्माण कार्यों का लोकार्पण
सतना/मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट : – प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बुधवार को जनपद पंचायत अमरपाटन के ग्राम ओबरा में 31 लाख के चार निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें सामुदायिकध्मांगलिक भवन लागत 10 लाख रुपए, आंगनवाड़ी केंद्र लागत 7 लाख 35 हजार रुपए, ई.जी.एस विद्यालय की बाउंड्री वॉल लागत 3 लाख 65 हजार रुपये तथा सामुदायिक/मांगलिक भवन खेरमाई लागत 10 लाख रुपए का लोकार्पण किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं। जिनमें बिजली बिल माफी, संबल योजना, कन्यादान योजना, सामूहिक विवाह, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टैक्स से प्राप्त राशि का उपयोग गरीबों के विकास और जनकल्याण में खर्च किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन जनकल्याण के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण, स्ट्रीट वेंडर जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के कल्याण संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। मंत्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश की नंबर वन विधानसभा बनाए जाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस क्षेत्र के प्रत्येक मजरा, टोला, गांव में सड़क बनाई जाएंगी, आंगनवाड़ी केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, सामुदायिक भवन तथा लघु मध्यम उद्योग इकाईयां स्थापित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिससे क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा तथा क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने का प्रयास करूंगा। उन्होने सरपंच केमला प्रसाद प्रजापति के मांग पत्र के अनुसार मांगों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। मंत्री पटेल ने कहा कि मेरे द्वारा 40 वर्षों से क्षेत्र में जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के विकास एवं बिजली, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष तारा विजय पटेल ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी, प्रसव सहायता, छात्रवृत्ति, खाद्यान्न पर्ची, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता मिशन, शौचालय निर्माण आदि विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। इस मौके पर अधिवक्ता श्रीकांत, विजय सिंह पटेल, वीरेंद्र त्रिपाठी, विजय पटेल, गया प्रसाद द्विवेदी, विश्वनाथ, राकेश सेन, एस.डी.ओ.पी हिमाली सोनी, जनपद सीईओ, सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया।