सिवनी पुलिस के "अभियान वारंट" से अपराधियों में हड़कंप
- जिले को अपराधमुक्त बनाये रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है “अभियान वारंट”
- चार स्थाई वारंटियों के साथ अलग-अलग अपराध के पाँच आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर महेन्द्र सिंघ नायक/ सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला को अपराधमुक्त कर शाँति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से “अभियान वारंट” चलाया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग अपराधों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है. सिवनी पुलिस की इस कार्यवाही से अपराध पर अंकुश लग रहा है. वहीं आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने वालों में भय व्याप्त है.
इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में थाना धूमा के प्रभारी देवकरण डहेरिया और स्टॉफ द्वारा आरोपियों तथा फरार स्थाई वारंटियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. आज स्थाई वारंटियों लालसिंह पिता सुखलाल लड़िया निवासी मोहास, अखिलेश पिता भीमराज बरमैया निवासी कमोद (गौवंश प्रतिशेध, पशुक्रूरता अधिनियम), रामेश्वर पिता कोदूलाल, रमेश पिता समयलाल कुमरे निवासी मोहगांव नागन (शासकीय वन अधिनियम) के साथ हाल ही में घटित अपराधों के आरोपियों नीरज पिता दिनेश तिवारी, रविशंकर उर्फ रिंकू पिता दिनेश तिवारी, धन्नीलाल पिता रूपलाल यादव (सभी निवासी नागनदेवरी), रामकुमार पिता हल्केसिंह राजपूत, विजयसिंह पिता हल्केसिंह राजपूत निवासी मकरझिर भा.द.स 294, 323, 506 के तहत गिरफ्तार किया.
धूमा पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के साथ स्टॉफ में अर्पित, अरुण, मनोज, मेघेन्द्र, दिलराज की सक्रिय भूमिका रही.