सभी खबरें

Khargone : महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ने किये उपस्तिथि रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर

नायब तहसीलदार ने बनाया पंचनामा

खरगोन से लोकेश कोचले की रिपोर्ट – सनावद एक तरफ कई विभागों में शासन की राशि को हजम किया जा रहा हैं। वही अब शासकीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान अगले दिन के हस्ताक्षर कर अवकाश पर रहकर राशि हड़पने से भी नही चूक रहे हैं।

 

 

ऐसा ही एक मामला सनावद नगर में महिला बाल विकास परियोजन विभाग में देखने को मिला। जहा स्थाई कर्मचारी ने अपनी अनुउपस्थिति में होने के कारण एक दिवस में ही कई हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी।

खरगोन जिले के सनावद स्थित महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ

ब्लॉक कॉर्डिनेटर अकरम मंसूरी विगत कुछ दिनों से बड़वानी जिले के राजपुर से आना जाना कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन बुधवार को मीडियाकर्मियों को सूचना मिली कि अकरम मंसूरी 8 जनवरी बुधवार को ही आगामी तारीख 9 जनवरी गुरुवार के भी उपस्थति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर राजपुर चले गए। जब इस मामले की जानकारी मंसूरी से चाही तो उन्होंने गलती से हस्ताक्षर होने का हवाला दिया। 

जबकि इस मामले में प्रभारी अधिकारी मनीषा जोशी ने स्वयं को छुट्टी पर होना बताकर पल्ला झाड़ते हुए जांच करने की बात कही। आपको बता दे की इस मामले की जानकारी एसडीएम मिलिंद ढोके को दी तो उनके द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार सनावद सुखदेव डाबर को जांच हेतु कार्यालय भेजा। जहा तहसीलदार डाबर ने उपस्थति रजिस्टर की जांच कर मामला सही पाया और मौका पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button