दमोह : देखिये यह हैं मध्य प्रदेश की स्टंट बाज़ पुलिस

दमोह
जिले में एक पुलिसकर्मी का वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह दो कारों के ऊपर सिंघम फिल्म की स्टाइल में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पुलिसकर्मी है नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी संजय यादव।
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ये वीडियो किसी फ़िल्मी हीरो की शूटिंग का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के एक पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है। ये सच है क्या? 😳 काश मेरे मामा जी का भी राज होता को मैं भी इसी तरह के एक्शन और स्टंट वाले सेंटीमेंट से भरा भांजा होता। 😜 pic.twitter.com/QN5dZMAI42 — Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 11, 2020 “>http:// सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ये वीडियो किसी फ़िल्मी हीरो की शूटिंग का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के एक पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है। ये सच है क्या? 😳 काश मेरे मामा जी का भी राज होता को मैं भी इसी तरह के एक्शन और स्टंट वाले सेंटीमेंट से भरा भांजा होता। 😜 pic.twitter.com/QN5dZMAI42 — Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 11, 2020
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और जांच कराई जा रही है।