सभी खबरें

कमलनाथ का मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना:- बेपरवाह सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े देकर इन मजदूरों को लेकर झूठी हमदर्दी दिखा रहे हैं

भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव :- इन दिनों मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बीच भी सियासी घमासान लगातार चालू है. नेता लगातार एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान के रहने की श्रमिकों के हित में में लगातार कार्य किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है. 

 जानिए पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर क्या कहा:-

मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश का कोई भी मंत्री अभी तक नहीं पहुँचा बेबस-लाचार मज़दूरों की सुध लेने।
सारे ज़िम्मेदार नदारद , सारे निर्देश हवा-हवाई।
प्रदेश की सीमाएँ , प्रमुख मार्ग अभी भी भरे पड़े है आने-जाने वाले मज़दूरों से।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1259758607048028161?s=19

भूखे-प्यासे , अपने मासूम बच्चों को गोदी में लिये , बुजुर्गों को कंधे पर बैठाकर , पैरो में छाले लिये नंगे पैर आज भी हज़ारों मज़दूर अपनी मंज़िल की और आ जा रहे है।
कोई पैदल , कोई मालवाहक वाहन में , कोई ऑटो से , कोई अन्य साधन से , ग़रीब मज़दूरों से मनमाना किराया वसूली जारी।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1259758609015148544?s=19
सरकार की तरफ़ से भोजन , खाने , पीने , रहने , ठहरने व साधन का कोई इंतज़ाम नहीं।
भीषण गर्मी व सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला जारी।
बेपरवाह सरकार सिर्फ़ झूठे आँकड़े देकर , इन मज़दूरों को लेकर खूठी हमदर्दी दिखा रही है।
ज़मीनी धरातल पर कोई व्यवस्था नहीं।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1259758609015148544?s=19
 

 अब देखना यह होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) की क्या प्रतिक्रिया होती है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button