निर्भया दोषियों के फांसी के लिए तिहाड़ प्रशासन की पहली पसंद है “पवन जल्लाद”,आखिर क्यों है ये तिहाड़ की पसंद ?
निर्भया दोषियों के फांसी के लिए तिहाड़ प्रशासन की पहली पसंद है “पवन जल्लाद”,आखिर क्यों है ये तिहाड़ की पसंद ?
निर्भया मामले पर सुनवाई खत्म हुई और आखिरकार ये निर्णय लिया गया कि चारो दोषियों को फांसी की सज़ा मिलेगी यानि की इन्हें अब कोई बचा नही सकता है। ये फांसी चारों आरोपियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे दी जाएगी। और इन चारो को फांसी देने के लिए बुधवार को तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय को दोबारा एक चिट्ठी लिखी है.
चिट्ठी के माध्यम से आग्रह
चिट्ठी के जरिये यूपी जेल महानिदेशालय से निर्भया के हत्यारों की फांसी के लिए प्रशिक्षित जल्लाद को प्राथमिकता पर तलाशने का आग्रह किया गया है. इस गोपनीय पत्र में तिहाड़ जेल प्रशासन ने मेरठ में मौजूद पवन जल्लाद की उपलब्धता के बारे में भी जिक्र किया है और कहा गया है कि यूपी जेल महानिदेशालय जिस जल्लाद को बेहतर माने उसे उपलब्ध करा दे. अगर संभव हो तो पवन जल्लाद के बारे में भी यूपी सरकार और यूपी जेल डिपार्टमेंट विचार कर सकता है.
आखिर कौन है ये “पवन जल्लाद”
बता दें कि पवन पुश्तैनी जल्लाद है. शरीर से मजबूत है. उसने पुरखों के साथ फांसी देने-दिलवाने का काम सीखा है. फांसी देते वक्त पवन जल्लाद से किसी भूल की गुंजाइश न के बराबर होगी. पवन की आंखों की रोशनी भी दुरुस्त है. यानी एक जल्लाद की रोशनी जो होनी चाहिए वही है. ऐसे मौके पर जल्लाद की सुरक्षा. उसे उसके घर से तिहाड़ जेल तक लाने-ले जाने का इंतजाम भी बेहद गोपनीय और जोखिम भरा होगा।