सभी खबरें
कश्मीर में शांति बनाए रखेंगे ,चाहे 300 लोगों को जेलबंद क्यों न रखना पड़े :राम माधव

कश्मीर में शांति बनाए रखेंगे ,चाहे 300 लोगों को जेलबंद क्यों न रखना पड़े :राम माधव
कश्मीर /श्रीनगर :अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति सुनिश्चित की जाएगी ,चाहें 200 -300 लोगों को 2-3 महीने जेल में क्यों न रखना पड़े |
भारत अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छा संबध चाहता है -बीजेपी महासचिव राम माधव
भारत अपनी सभी पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध चाहता है लेकिन बंदूक की नोक पर हरगिज़ नहीं राम माधव ने इसी के साथ कहा आतंकियों को कश्मीर भेजने के लिए वहां कश्मीर में पिछले 48 घंटों से पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है फिर हमारी सेना को वहां जाकर आतंकी लांच पैड तबा करने पड़े