सभी खबरें
कल भारत बंद रहेगा !
“कल भारत बंद रहेगा” ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है असलियत में किसी को नहीं पता की भारत बंद का समर्थन कौन कर रहा है। या किसने भारत बंद का ऐलान किया है। किसी राजनीतिक पार्टी ने भारत बंद का ऐलान किया है या किसी संगठन ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। ट्विटर में “कल भारत बंद रहेगा” ट्रेंड कर रहा है। बताया जा रहा है कि जो एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं वो लोग ही कल भारत बंद रहेगा को ट्विटर पर ट्रेंड करवा रहे हैं और उनकी कोशिश यही है की कल भारत बंद रहे इसलिए तेजी से इसे प्रोमोट भी कर रहे हैं। हालांकि ट्विटर पर सबका अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है कोई इसका सपोर्ट कर रहा है और कोई इसका विरोध कर रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि कल भारत बंद रहता है या नहीं।