Breaking:- अभिनेत्री कंगना रनौत हाईकोर्ट में करेंगी BMC से नुकसान की भरपाई की मांग
अभिनेत्री कंगना रनौत हाईकोर्ट में करेंगी BMC से नुकसान की भरपाई की मांग
मुंबई:- बीएमसी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के मणिकर्णिका प्रोडक्शन को कल ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद लगातार कंगना रनौत ने एक के बाद एक ट्वीट किए. और वीडियो जारी भी किया.
वह इस मामले पर आज बड़ी खबर यह सामने आई है कि कंगना रनौत हाईकोर्ट में बीएमसी से नुकसान की भरपाई की मांग करेंगी. कंगना रनौत के वकील हाई कर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं.
कल ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत की प्रॉपर्टी पर बृहन्मुंबई नगर निगम(BMC) की तोड़फोड़ पर रोक लगाई थी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कंगना रनौत की याचिका पर BMC को जवाब देने को भी कहा था
बता दे कि कल बीएमसी की टीम ने कंगना रनौत के मणिकर्णिका प्रोडक्शन के कार्यालय पहुंच कर बिल्डिंग ध्वस्त करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद कंगना रनौत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई 12:30 बजे से शुरू हुई. और फिर हाईकोर्ट ने बीएमसी की तोड़फोड़ पर रोक लगा दिया है. इसके साथ ही कंगना रनौत की याचिका पर बीएमसी से जवाब देने की बात भी कही गई थी .