सभी खबरें

आखिर किसके पक्ष में है दिग्विजय सिंह ? कमलनाथ या सिंधिया !

आखिर किसके पक्ष में है दिग्विजय सिंह ? कमलनाथ या सिंधिया !

मध्यप्रदेश की कांग्रेस की सरकार हमेशा दो धड़ों में बटी हुई नजर आती है एक तो कमलनाथ और दूसरी ज्योदिरादित्य सिंधिया के और दोनों के ही अलग-अलग समर्थक है इस बार सिंधिया की बयानबाज़ी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सामने आए हैं. दिग्विजय सिंह ने खुलकर किसी का पक्ष नहीं लिया लेकिन कमलनाथ का बचाव करते पूरी तरह दिखाई दिए है.

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने

पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि अगर उनकी सरकार ने वचनपत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया तो वो सड़क पर उतरेंगे. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ''अकेले सिंधिया जी ही क्यों उतरेंगे, हम सब उनका साथ देंगे?” सिंह ने कहा, ''वचनपत्र में किए वादे कांग्रेस के हैं और इसे पूरा करने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है. वादा केवल सिंधिया जी ने नहीं किया है, बल्कि हम सबने किया है. वचनपत्र पाँच साल के लिए होता है. अभी तो सवा साल ही हुए हैं और इनमें से कई वादे कमलनाथ जी ने पूरे किए हैं. ये बिल्कुल ग़लतफ़हमी है कि सिंधिया जी किसी के ख़िलाफ़ हैं. कांग्रेस कमलनाथ जी के नेतृत्व में एकजुटता से खड़ी है.''

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button