सीएम शिवराज में ऑक्सीजन प्लांट का फोड़ा झूठा नारियल, सत्याग्रह जैसी नौटंकी के बजाय अस्पतालों में ऑक्सीजन कराएं उपलब्ध
सीएम शिवराज में ऑक्सीजन प्लांट का फोड़ा झूठा नारियल, सत्याग्रह जैसी नौटंकी के बजाय अस्पतालों में ऑक्सीजन कराएं उपलब्ध
भोपाल:- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है. शुक्रवार को यहां 4882 नए संक्रमित मरीज मिले. वही तेरी संक्रमितों की मौत हुई हुई इंदौर में 912 तो भोपाल में 736 नए केस मिले हैं.
मध्यप्रदेश में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से 60 घंटे का कर्फ्यू लग गया. संक्रमण और उसके हालात पर चर्चा करने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से सुझाव मांगे और उसमें जिम्मेदारियां भी सौंपी ऐसा कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.
एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑक्सीजन की कमी ना होने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. मरीजों के लिए बेड पर्याप्त नहीं है खुद मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रहा है.
पक्ष विपक्ष आमने-सामने :-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑक्सीजन होने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है.
हमेशा की तरह हमारे शिवराज ने 8 माह पूर्व होशंगाबाद के बाबई में 200 टन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का झूठा नारियल फोड़ा था. ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे,आज उन दावों की हकीकत सामने है.यहां सिर्फ बाउंड्री वॉल बनी है. मैं कहता हूं शिवराज जेब में नारियल लेकर चलते हैं और कहीं भी झूठे नारियल फोड़ देते हैं उन्होंने कहा काश शिवराज स्वास्थ्य आग्रह की नौटंकी के बजाय अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर ध्यान देते तो मौतों को रोका जा सकता था.
एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोग आग क़ी भारी लपटों में घिर चुके हैं तब यह नींद से जाग रहे हैं.अभी यह कुआं खोदने की तैयारी की बात कर रहे हैं जो तैयारी पहले से करनी थी आज उसकी बात कर रहे हैं.