सभी खबरें

बड़वानी : सिवील अस्पताल सेंटर सेंधवा में सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने भेट किए 4 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

बड़वानी से हेमंत नागझरिया की रिपोर्ट : वैश्विक महामारी कोविड 19 की गम्भीरता को द्रष्टिगत रखतें हुये सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने 10 लीटर की क्षमता वाले 4 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

मशीन सेंधवा एसडीएम तपस्या परिहार और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ओकारसिंह कनेल तथा जामली कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ विजयेन्द्र, डॉ राहुल डुडवे, डॉ शनी सोनी, बीपीएम मोहन वाघरे की उपस्थिति मे जामली कोविड केयर सेंटर सेंधवा को भेंट किये है।

संस्था इस पहल की सराहना करते हुये एसडीएम तपस्या परिहार ने विश्वास व्यक्त किया कि इसी प्रकार के सामाजिक सरोकार अन्य संस्थाऐं भी करेंगी। जिससे हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी कोविड 19 को प्रभावशाली तरीके से रोक पायेंगे।

कार्यक्रम के दौरान सेंव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान संस्था जहाॅ कोविड केअर सेंटरो को आक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन उपलब्ध करा रहे है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जनजाग्रति का कार्य भी कर रहे है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button