सभी खबरें
भारत बंद: कर्मचारी धरने में शामिल हुए तो होगी कार्रवाई, डीओपीटी ने जारी किया सर्कुलर

भारत बंद: कर्मचारी धरने में शामिल हुए तो होगी कार्रवाई, डीओपीटी ने जारी किया सर्कुलर
देशभर में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल जारी है. मगर हड़ताल में एक नया पेंच फंस गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने एक आदेश जारी करके कहा है कि यदि कोई कर्मचारी हड़ताल में शामिल होता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. दूसरी ओर श्रम और रोजगार विभाग ने भी ऐसा ही एक आदेश अपने कर्मचारियों के लिए जारी किया है.
DOPT के मुताबिक, सभी सरकारी कर्मचारियों को धरने में शामिल होने, अचानक अवकाश लेने या धरने के समर्थन में धीमा काम करने पर प्रतिबंध है. साथ ही नियम 17(1) के तहत उन कर्मचारियों को वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा जो बिना परमिशन के छुट्टी पर चले गए हैं.
गौरतलब है कि ये आदेश 6 से 7 जनवरी के बीच जारी किए गए थे.