कमलनाथ सुबह से अपने विधायकों की गिनती करते हैं – गोपाल भार्गव
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के 1 साल पुरे होने पर जहाँ कांग्रेस सरकार अपनी कामयाबियां गिना रहा है वहीं बीजेपी उनकी टांग खींचना नहीं छोड़ती है| क्यूंकि अभी तक भाजपा अपनी सरकार बनाने का सपना सजा के रखा है| तभी तो मौका मिलते ही भाजपा के नेता कांग्रेस पर बरस पड़ते हैं| हालांकि मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से जब पत्रकारों ने कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी के कुछ विधायक अभी भी उनके संपर्क में हैं तो उन्होंने ऐसा बयान दे दिया की जिससे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा गया| उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ सुबह से अपने विधायकों (MLA) की गिनती करते हैं, क्योंकि पता नहीं कब उन्हें जानकारी मिले कि कुछ हो गया है.
एमपी में कुछ ऐसा है सियासी गणित
मध्य प्रदेश में सरकार के बहुमत के सवाल पर सियासी बयानबाजी का दौर बीते काफी वक्त से चल रहा है. विधानसभा में हुए चुनावों में कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े 116 सीटों से 2 सीटें कम सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं| कांग्रेस ने बीएसपी के 2, एसपी के एक और 4 निर्दलीय विधायकों के सहयोग से सरकार बनाई थी, जबकि बाद में झाबुआ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एक और सीट अपने नाम कर ली जिससे बीजेपी और कांग्रेस में सीटों का गणित बदलकर 108 और 115 हो गया. हाल ही में पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता शून्य होने के बाद कांग्रेस बहुमत की स्थिति में है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है|