नागपुर – जिनके पैरों के नीचे होती है जन्नत, आज उनकी ही जिंदगी नर्क बन गई है|

- 4 साल की मासूम से बलात्कार का प्रयास, लोगों ने हाथ-पैर बांध कर पीटा, फिर गांव में निर्वस्त्र घुमाया
- देश में बलात्कार (Rape) की दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं|
- हैदराबाद और रांची के बाद अब नागपुर में भी एक मासूम बच्ची से रेप के प्रयास का मामला सामने आया है|
झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में गैंगरेप (Gang rape) की दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटना के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में मासूम के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है. नागपुर के पारडी इलाके में चार साल की मासूम के साथ उसके घर में कथित रूप से रेप (Rape) करने की कोशिश करने पर 35 वर्षीय जवाहर वैद्य को रविवार शाम गावँ वालों ने मारा पीटा और फिर निर्वस्त्र कर घुमाया|
बैंक में काम करता है आरोपी
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी जवाहर वैद्य को पीटा और उसके हाथों को रस्सी से बांधकर उसे निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाया. उसके बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वैद्य शहर में एक सहकारी सामाजिक बैंक के लिए दैनिक कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है.
अधिकारी ने जानकारी दिया कि जवाहर कैश लेने के लिए हर रोज बच्ची के घर जाता था| उसने रविवार शाम को बच्ची को अकेला देख उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश किया, मगर बच्ची की मां अचानक घर लौट आई और उसने शोर मचा दिया, और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए, घटना की बात फैलते ही स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए और उन्होंने वैद्य को पीटा. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पारडी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है|