JNU हिंसा पर वीडियों हुआ वायरल, हिंदू रक्षा दल ने हमले की ली ज़िम्मेदारी,कहा- हमने कराया हमला, आगे भी करेंगे

JNU हिंसा पर वीडियों हुआ वायरल, हिंदू रक्षा दल ने हमले की ली ज़िम्मेदारी,कहा- 'हमने कराया हमला, आगे भी करेंगे'
जेएनयू में हाल ही में कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने छात्रावास और हास्टलों में तोड़-फोड़ करते हुए सभी लोगों के साथ मार-पीट की जिसके बाद पुलिस तैनात की गई। बता दें कि अब तक इस हमले को किसने करवाया इस बात का पता पुलिस प्रशासन नही लगा पाई है। इसी कड़ी में जेएनयू में मास्क पहनकर छात्रों पर हमला करने वाली भीड़ की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल नाम के एक संगठन ले ली है. संगठन के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ले रहे हैं.
@HinduRakshaDal claimed the responsibility of JNU attack & warned of repeating similar attacks in the future. If it is true, is so scary.@DelhiPolice take this into ur notice. @Dr_Uditraj @_YogendraYadav @ReallySwara @anuragkashyap72 @ravishndtv @INCIndi @AltNews @rahulkanwal pic.twitter.com/TXSRmf2GtG
— Shahnawaz Ansari (@Shahnaw22396684) January 7, 2020
वायरल वीडियो में पिंकी चौधरी ने जेएनयू में देश विरोधी गतिविधियों का हवाला दिया और चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. इतना ही नहीं चौधरी ने धमकी भी दी है कि वह आगे भी ऐसा करेगा. हालांकि अभी तक ये सिर्फ हिंदू रक्षा दल का दावा है. पुलिस को अभी इस मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. पिंकी चौधरी का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले ये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर पथराव के आरोप में जेल भी जा चुके हैं.