Indore : पुलिस को मिला फ्री हैंड, जल्द हो सकती है विजयवर्गीय, लालवानी, हार्डिया समेत इनकी गिरफ़्तारी
इंदौर से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को फ़िलहाल कोई राहत मिलती हुई नज़र नहीं आ रहीं हैं। कैलाश विजयवर्गीय का संभागायुक्त के बंगले पर बिना सूचना प्रदर्शन करना और इंदौर शहर में आग लगाने वाले बयान ने उनके लिए दिक्कते खड़ी कर दी हैं। मालूम हो कि इस मामले में विजवयर्गीय के साथ सांसद लालवानी, विधायक मेंदोला, हार्डिया, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा सहित 350 भाजपा कार्यकर्ताओं पर धारा 188 के तहत केस दर्ज हुआ था।
इसी बीच खबर सामने आई है कि पुलिस इन सबके खिलाफ कभी भी एक्शन ले सकती हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस कभी भी गिरफ्तारी कर सकती हैं।
पुलिस सूत्रों की मानें तो भोपाल से अफसरों को कार्रवाई के लिए फ्री हैंड मिल चुका है, जांच पूरी होते ही किसी भी दिन एक्शन लिया जा सकता हैं। हालंकि एक्शन लेने से पहले नोटिस जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अफसर शहर में क्रिकेट मैच और कई धार्मिक आयोजनों के चलते जल्दबाजी नहीं कर रहे।