MP में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़, राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को दिया ये निर्देश

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्य प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव के साथ होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां भी जोरों शोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी में लगा हुआ हैं। खबरों की मानें तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। प्रदेश में कुल 23912 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 7527 ग्राम पंचायत, दूसरे चरण में 7571 और तीसरे चरण में 8814 ग्राम पंचायतों का चुनाव करवाया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डीबी सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव कार्यक्रम के संबंध में पत्र भेजा हैं। वहीं, कलेक्टर को संशोधन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 15 मार्च तक राज्य निर्वाचन आयोग उपलब्ध कराने को कहा है, जानकारी आने के बाद ही पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आयोग द्वारा चुनाव का चरणबद्ध कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जा रहा हैं।
इसके अलावा खबर है कि जनपद पंचायत के सदस्यों का चुनाव ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। जबकि सरपंच का चुनाव मत पत्र के जरिए होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने 38 जिले में 2014-15 के चुनाव को आधार मानकर ईवीएम के प्रबंधन और मशीन की उपलब्धता के आधार पर विकास खंडों का समूह बनाकर तीन चरणों में विभाजित करने की बात कही हैं। इसके साथ ही 38 जिलों को 2014-15 के चुनाव के कार्यक्रम के मुताबिक रखा गया हैं।