सभी खबरें
New Delhi :- JNU प्रशासन छात्रों के प्रदर्शन के आगे हुआ पस्त ,वापस लिए सारे नए नियम
- आपको बता दें की JNU में छात्र दो दिन से हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के लिए विरोध कर रहे हैं।
- छात्रों के विरोध का JNU प्रशासन पर यह प्रभाव पड़ा कि हॉस्टल फीस बढ़ोतरी में कटौती हो गई है।
- आपको यह भी बता दें कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ JNU के छात्र करीब दो हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे थे।
- छात्रों का यह कहना था की जो छात्र आर्थिक रूप से समर्थ नहीं हैं, वो इतनी फीस भला कहा से भर पाएंगे।
JNU प्रशासन का फैसला :-
शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यन ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि, एग्जिक्यूटिव कमिटी ने हॉस्टल फीस में वृद्धि और अन्य नियमों से जुड़े फैसले को वापस ले लिया है। और यही नहीं JNU प्रशासन ने छात्रों से अपील भी की है कि प्रदर्शन खत्म कर वापस क्लास का रुख करें।
इसके साथ ही शिक्षा सचिव ने यह भी कहा कि एग्जिक्यूटिव कमिटी की बैठक में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित योजना का प्रस्ताव भी पेश किया गया और गरीब परिवारों के छात्रों के लिए विशेष योजना का भी ऐलान किया गया।
बहरहाल JNU प्रशासन का यह फैंसला हो ना हो छात्रों के प्रदर्शन के दबाव में लिया गया ही माना जा सकता हैं। आने वाले समय में छात्रों के द्वारा किया गया संघर्ष उनके लिए क्या नए समीकरण बनाता है, यह तो वक्त ही बताएगा ।