सभी खबरें

पटना में बाढ़ को लेकर ऋतिक रोशन ने जताया गहरा दुःख, जमकर वायरल हो रहा ट्वीट 

अभिनेता ऋतिक रोशन ने पटना में बाढ़ की स्थिति को लेकर जताया खेद 

 देश के दो राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का काम करना पड़ रहा है | राज्य में स्थिति ऐसी हो चुकी है कि गली-कूचे में पानी भर चुका है | इसके तहत, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मॉनसून द्वारा लगभग 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा गया है | मूसलाधार बारिश के कारण खासकर पटना शहर में हालात काफी गंभीर हो चुके हैं |

 

My heart goes out to the people of Patna who have been battling floods caused by torrential rain since almost a week now. I hope the situation gets better there soon.

— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 2, 2019

हाल ही में, पटना (Patna Floods) में आई बाढ़ पर अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दुःख जताया है | उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरा दिल बार-बार पटना के लोगों के पास जा रहा है, जो एक सप्ताह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ से जंग लड़ रहे हैं, मैं दुआ करता हूं कि वहां की स्थिती जल्द से जल्द ठीक हो जाए |ऋतिक (Hrithik Roshan) का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, इसी के साथ लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button