BREAKING NEWS – सोहागपुर में IAS अधिकारी ने पकड़ी ग्राम रोज़गार सहायक की कॉलर !
सोहागपुर : होशंगाबाद जिले की तहसील सोहागपुर के ग्राम-पंचायत अजनेरी में गाँधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा में असपृशयता निवारण शिविर का आयोजन हुआ ,जिसमें जिले के कलेक्टर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहें |
कार्यकम में रोजगार सहायक नरेश पटेल के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया ,इसके विरोध में समस्त सरपंच,सचिव एवं रोज़गार सहायक ने मोर्चा खोल लिया और हड़ताल पर जाने की धमकी दी हैं|
दरअसल ,ग्राम पंचायत अजनेरी में 2 अक्टूबर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन हुआ ,जहाँ कलेक्टर से लेकर सभी मुख्य अधिकारी उपस्तिथ थे ,वही मुख़्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह ने ग्राम रोज़गार सहायक को बुलाया औऱ जानकारी ली की “मैंने आपसे आंगनबाड़ी के सामने जहाँ कीचड़ होता हैं वहां रेत् डलवाने को कहा था,अबतक रेत् क्यों नहीं डलवाई ” ?
जिसमें नरेश पटैल ने सम्मानजनक जवाब दिया ” सर यहाँ रेत् डालना इसलिए संभव नहीं हो पा रहा हैं क्योंकि ,सर अभी बारिश बहुत ज़्यादा हो रहीं ,और बारिश के कारण ,नदियाँ कमर के ऊपर बह रहीं हैं , ट्रैक्टर फंस जाता हैं ,यदि किसी प्रकार ट्रैक्टर अंदर चला जाता हैं तो निकलता नहीं हैं “
बस इस ज़वाब को सुनकर ,ज़िला पंचायत CEO आदित्य सिंह तिलमिला गए औऱ उन्होंने ने ग्राम रोज़गार सहायक नरेश पटैल की कॉलर पकड़ी औऱ कहा की “तू भाग जा यहाँ से वरना में तुझे बर्खास्त कर दूंगा |
सरपंच,सचिव एवं रोज़गार सहायक ने मोर्चा खोला
ब्लाक के सरपंच ,सचिव एवं रोज़गार सहायक समूह ने इस अभद्रता के लिए शिकायत की हैं और ज्ञापन दिया है ,औऱ उनकी माँगे है की ज़िला पंचायत CEO आदित्य सिंह को बर्ख़ास्त किया जाए |
वह इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है इस पूरे ग्रेट घटनाक्रम पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि है” घटना निंदनीय किसी भी अधिकारी को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए इस मामले की शिकायत हम ऊपर तक करेंगे”
वहीं जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह से लोकनीति ने बात की उनका कहना है किसी भी तरीके का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है आरोप गलत है काम नहीं करने पर उन्हें टर्मिनेट करने के लिए कहा गया है और यही वजह है उनके द्वारा इस तरह से दबाव बनाया जा रहा है।
बहरहाल अब देखना होगा जिले में कायम बेलगाम अफसरशाही पर क्या कार्यवाही होती है।