ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद: अब नालों पर भी गड़ाई नजर

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में इन दिनों भू-माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्रदेश के अनूपपुर में लोग अवैध निर्माण करने में कोई भी परहेज नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते शहर में सक्रिय भू-माफिया बरसाती नाले को तोड़कर उसमें कब्जा कर पाठने का काम कर रहे है। क्षेत्रवासियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इस प्रशासन से मामले की शिकायत की है। बता दें कि जिला बनने के साथ ही अनूपपुर जिला मुख्यालय में जमीनों का भाव जिस तेजी से बढ़ा है, शायद यही कारण है कि अब शासकीय जमीन और नाले पर भी भू-माफिया की नजर गड़ी है।

ग्रामीणों ने बताया कि 3 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर करते हुए कोईलारी नाला बरसात के साथ-साथ बाकी मौसम में भी बहाव और बरसात का पानी बहता रहता है। लेकिन जमीन की दलाली करने वाले उस पर भी अब मिट्टी भरने का काम कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज लोगों ने मामले की शिकायत राजस्व विभाग से की है। वहीं इस मामले में अनूपपुर तहसीलदार भागीरथी लहरें ने बताया कि सरकारी नाले में कब्जा करने का अधिकार किसी को नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो कल ही दोनों राजस्व निरीक्षक को भेज कर मौके की जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button