बीजेपी का उपाध्यक्ष बेचता था फ़र्ज़ी मार्कशीट
* मार्कशीट को छात्रों को 80 से 85 हज़ार में बेच दिया करते थे
सुरत:- गुजरात के जलालपुर तालुके से एक बड़ी खबर आयी है| यहाँ एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है| यह गिरोह छात्रों को महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की फ़र्ज़ी मार्कशीट बेचता था|आनंद और नवसारी पुलिस ने एक संयुक्त कारवाई में दबिश देकर 4 लोग धवल ,अमरीश , हितेश और मौलिक को गिरफ्तार किया है|उनके सरगना हिरेन को पुलिस ने उसके गाँव बोदलाई से गिरफ्तार किया|जानकारी के अनुसार हिरेन बीजेपी युवा मोर्चा का स्थानीय उपाध्यक्ष भी है| पुलिस के अनुसार हिरेन हीं वह आदमी है जिसके जरिये यह मार्कशीट महाराष्ट्र से आते थे|
ऐसे बेचे जाते थे मार्कशीट
हिरेन पहले अपने किसी सूत्र से महाराष्ट्र बोर्ड के फ़र्ज़ी मार्कशीट मंगवाता था| जिसके बाद यह मार्कशीट उन 4 लोगों को पहुंचाई जाती थी|बाद में वह लोग इन मार्कशीट को छात्रों को 80 से 85 हज़ार में बेच दिया करते थे|पुलिस ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की जिसमें और भी फ़र्ज़ी मार्कशीट एवं अन्य दस्तावेज़ बरामद किये गए हैं |
बहरहाल पुलिस हिरेन का रिमांड लेने में जुटी है|पुलिस की माने तो सबसे पहले यह पता करना है की हिरेन को यह मार्कशीट उपलब्ध कौन करवाता था|क्या कोई बड़ा अधिकारी भी इसके संपर्क में था| इन् बातों का पता तो पूछताछ के बाद हीं चल पायेगा|वहीँ नवसारी जिले के बीजेपी अध्यक्ष श्री नरेश पटेल ने कहा कि हम ऐसे लोगों के खिलाफ हैं|इनके ऊपर जल्द से जल्द सख्त करवाई की जायेगी| पर मुद्दा है की युवाओं का उपाध्यक्ष हीं उनको भटकाने में लगा है|