JNU हिंसा : बातों ही बातों में दिग्गी राजा को ये क्या कह गयीं उमा भारती, पढ़े यहाँ।
- राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
- जेएनयू के माहौल में एक धड़ा जहर घोल रहा है
- अगर मुझे पढ़ने का मौका मिला होता तो मैं जेएनयू से ही पढ़ाई करती
- नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में छतरपुर पहुंची
भोपाल। आयुषी जैन : जेएनयू हिंसा को लेकर विवादित बयानों अब उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है.
उमा भारती ने कहा कि जेएनयू के माहौल में एक धड़ा जहर घोल रहा है ऐसे सांपों की संख्या कम है उन्हें ठीक करना होगा। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर सीधा निशाना साधा है.
उमा भारती नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने छतरपुर पहुंची थी. वहां उन्होंने कहा कि विचार को का एक धड़ा यूनिवर्सिटी के वातावरण में जहर बोल रहा है. उन्होंने इन विचारों की तुलना सांपों की एक विशेष प्रजाति से की उम्र आने का ऐसे सांप संख्या में तो कम है लेकिन बहुत जहरीले होते हैं. हमें समाधान निकाल कर उन्हें ठीक करना होगा। माहौल को जहरीला बनाने की कोशिश की जा रही है इसमें कुछ चीजों को ठीक करना बहुत जरूरी है.
उमा भारती ने जेएनयू हमले पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- कि घटना की सत्यता सामने आ जाएगी, पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जेएनयू से मुझे लगाव है, अगर मुझे पढ़ने का मौका मिला होता तो मैं जेएनयू से ही पढ़ाई करती।