सभी खबरें
Hoshangabad : राइफल चोरी के मामले में एक्शन मोड़ में आई पुलिस, उठाया यह बड़ा कदम

जबलपुर/ खाईद जौहर – होशंगाबाद जिले की पचमढ़ी स्थित सेना शिक्षा कोर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को दो संदिग्ध युवक अचानक ही सेना शिक्षा कोर के गेट के पास पहुंचते हैं और चौकीदारों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे दो इंसास राइफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस लेकर भाग खड़े होते हैं।
पिपरिया पुलिस ने एफआईआर जरूर दर्ज कर ली हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को युवक के पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं हुई हैं। उधर, इस मामला के उजागर होते ही होशंगाबाद सहित नरसिंहपुर, जबलपुर भोपाल पुलिस पूरी तरह से आरोपियों को तलाश करने के लिए अलर्ट हो गई हैं।
वहीं, जबलपुर में भी सूचना मिलते ही पुलिस ने सीमा के भीतर हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही हैं।