Honey Trap मामले में हुआ चौका देने वाला खुलासा, कमलनाथ सरकार के 28 विधायक, और मंत्री थे टारगेट
भोपाल – मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में अब लगातार चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। जैसे जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही हैं वैसे वैसे हैरान कर देने वाले राज़ सामने आ रहे हैं। हालही में इस मामले में एक चौका देने वाला खुलासा हुआ हैं। खबर हो कि हनी ट्रैप गैंग ने कमलनाथ सरकार के 28 विधायकों को टारगेट किया था। इन विधायकों में कई मंत्री भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि गैंग की महिला सदस्यों ने कई मंत्रियों और विधायकों से नजदीकियां भी बढ़ाई थी।
जांच में सामने आया कि हनी ट्रैप गैंग की 5 महिलाओं ने संगठित होकर कमलनाथ सरकार के 28 विधायकों को टारगेट किया था, जिनमें कई मंत्री भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक यह पूरा संगठित गिरोह था जो बड़े नेताओं और आईएएस-आईपीएस अफसरों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था।
बता दे कि एक सीनियर IAS अधिकारी और मौजूदा सरकार के मंत्री की सीडी चर्चा में आने के बाद ATS को पुख्ता इनपुट मिले थे कि हनी ट्रैप गिरोह के सदस्य कमलनाथ सरकार के विधायकों को टारगेट कर रहे हैं।