आज विराट और रोहित के बीच होगी टक्कर , कौन मारेगा बाजी ?
आज विराट और रोहित के बीच होगी टक्कर , कौन मारेगा बाजी ?
मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी। जहां टीम इंडिया अपना T20 का तीसरा और आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इस मैच में विकट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रन बनाने के मामले से आज टक्कर होगा। हालांकि अभी अंतर्राष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं। रोहित शर्मा इस मामले में विराट से महज़ 7 रन से पीछे हैं। आज जीत से टीम इंडिया 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।
दरसअल विराट कोहली ने द.अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में 72 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई और साथ में अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। हालांकि, विराट कोहली के अब 71 टी20 अंरराष्ट्रीय मैचों की 66 पारियों में 2441 रन हो गए हैं, जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं। आज के मैच में इन दोनों के बीच टी20 बादशाह बनने की लड़ाई हैं।