सभी खबरें

ज़ुल्म के आगे नहीं झुकेंगे, ज़ुल्म किया तो और लड़ेंगे – शिवराज सिंह

राजगढ़/ब्यावरा – नागरिकता कानून को लेकर देश समेत प्रदेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ब्यावरा (Biaora) का एक मामला तूल पकड़ा हुआ हैं। दरअसल यहां रविवार को सीएए (CAA) के समर्थन में रैली निकाली गई। जहां बीजेपी (BJP) नेताओं को कलेक्टर द्वारा कथित रूप से थप्पड़ मारा गया। अब ये मामला गर्माता हुए नज़र आ रहा हैं।

भाजपा नेताओं की पिटाई के विरोध में आज बीजेपी राजगढ़ (Rajgarh) में बड़ा आंदोलन करने जा रही हैं। इस आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivra Singh Chouhan), प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh), महासचिव कैलाश विजयगर्वीय (Kailash Vijayvargiya) और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव (Gopal Bhagrav) समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

 

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए सभी राष्ट्रप्रेमियों से अपील की है की वो सब 12 बजे ब्यावरा, राजगढ़ पहुंचे। शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की – ज़ुल्म के आगे नहीं झुकेंगे, ज़ुल्म किया तो और लड़ेंगे! ब्यावरा में सरकार के आदेश पर जो लोकतंत्र का गला घोंटा गया, प्रशासनिक मर्यादाओं की धज्जियाँ उड़ाई गईं, उसके विरुद्ध हम आवाज़ उठाएंगे, लड़ेंगे। उन्होंने आगे लिखा की सभी राष्ट्रप्रेमियों से मेरी अपील है कि आप भी आज 12 बजे ब्यावरा, राजगढ़ पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button