मस्जिद में हुई हिंदू जोड़े की शादी

मस्जिद में हुई हिंदू जोड़े की शादी
अब तक आपने सिर्फ और सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का विवाह होते या निकाह होते हुए सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि शादी पूरी हिंदू रिवाज़ से की गई लेकिन एक मस्जिद में। अगर नही तो ऐसा हुआ है जी हां, द टेलिग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के अनुसार, ऐसे समय जब भारत में साम्प्रदायिक हिंसा आम हो गई है, केरल की मुस्लिम जमात ने मस्जिद में हिंदू जोड़े का विवाह कराकर साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम की है.
बता दें कि ख़बर के मुताबिक मस्जिद के भीतर अंजू और शरद का विवाह पूरे धार्मिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ जहां दोनों समुदायों के लोग बतौर मेहमान मौजूद थे. ये ख़बर तब सामने आई जब केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए जोड़े को बधाई देते हुए जमात के सदस्यों की सराहना की.
क्या लिखा मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अंजू की मां ने माली हालात ख़राब होने की वजह से विवाह में मस्जिद कमेटी से मदद मांगी थी, इस पर कमेटी सदस्य उनकी मदद के लिए राज़ी हो गए.