सिंधिया के पैरों से लिपटे CM कमलनाथ के मंत्री, सिंधिया ने जताई नाराज़ी, तो बीजेपी ने उठाए सवाल
Gwalior – मध्यप्रदेश की राजनीती में अब एक नया मोड़ आ गया हैं। बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस पर हमलवार हो चली हैं। दरअसल कमलनाथ सरकार के के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की एक हरकत के कारण बीजेपी को एक बार फिर मौका मिल गया है कि वो कांग्रेस पर हमला बोला। बता दे कि सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर रेलवे स्टेशन से जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया के न केवल पैर छुए, बल्कि उनके पैरों पर लेट गए थे। तोमर की इसी हरकत को लेकर सियासी उबाल मच गया हैं।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं सिंधिया परिवार का सेवक हूं, इसलिए चरणवंदना करता हूं। इसमें किसी को क्या आपत्ति हैं। वैसे आपको बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर को सिंधिया का समर्थक माना जाता हैं।
जबकि इस पुरे मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नाराज़गी जताई हैं, साथ ही इस घटनाक्रम का विरोध किया हैं। सिंधिया ने कहा कि वह इस घटनाक्रम से खुश नहीं है, बल्कि उन्हें दुख हुआ हैं। इसलिए मैंने कहा है कि आगे से ऐसा न हो।
वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इसे लोकतंत्र का अपमान बता दिया हैं।