Guna : BJP MLA के साले का शव नदी में मिला, कुछ दिनों पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार, परिजनों का आरोप पुलिस ने…..

Guna : मध्यप्रदेश के गुना से एक चौका देने वाला मामले सामने आया है, जहां BJP विधायक के साले का शव नदी में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के मुताबिक BJP विधायक गोपीलाल जाटव का साला अनिल जाटव पिछले 3 दिनों से लापता था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रविवार को उसके ख़िलाफ़ FIR हुई थी। FIR के मुताबिक उसे अवैध रूप से शराब रखे होने के मामले में रविवार को पुलिस गिरफ्तार किया गया था।
बता दे कि अनिल जाटव का शव मंगलवार काे बजरंगगढ़ नदी में मिला। शव मिलने के बाद अब पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए है? खबरों के अनुसार, मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया था। लेकिन उसे बाद से ही वो लापता हो गया।
इस पुरे मामले पर परिजनों का कहना है कि युवक को कलारी से पकड़ा गया और उसे छोड़ने के लिए पुलिस ने 3000 रुपए ले लिए। इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। इसके अलावा गुस्साए परिजनों ने स्टेट हाईवे पर 3 घंटे तक जाम लगाया। अनिल जाटव के परिजनों का कहना है कि युवक को जब पकड़ा, तब वह खुद पत्नी की पायल गिरवी रखकर कलर लेने गया था, वह अवैध रूप से शराब की बिक्री कैसे कर सकता है?
उधर, पुलिस कह रही है कि बूढ़े बालाजी स्थित कलारी के सामने से मृतक को लेकर आए थे।