"कोई नपुंसक इंदौर शहर में आग नहीं लगा सकता है", कांग्रेस मंत्री का विजयवर्गीय पर तंज
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शुक्रवार को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था की यदि इंदौर में संघ के पदाधिकारी नहीं होते तो वो शहर में आग लगा देते। विजयवर्गीय का ये बयान इंदौर में भूमाफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर था। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत तेज़ी के साथ गरमा गई। जहां कांग्रेस के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर हमलवार हुए तो वही बीजेपी ने विजयवर्गीय के बयान पर मौन धारण कर लिया।
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर मंत्री जीतू पटवारी पहले ही हमला बोल चुके थे, लेकिन कल मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान मंत्री वर्मा के तीखे तेवर दिखाई दिए। सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय पर करारा हमला बोला।
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'इंदौर शहर नपुंसकों का शहर नहीं है, बल्कि बाहुबलियों और बुद्धिमानों का शहर है…, और कोई नपुंसक इंदौर शहर में आग नहीं लगा सकता हैं। इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने उनका बचाव किया। पटवारी ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा के कहने का मतलब इंदौर शहर के स्वभाव में घृणा नहीं होना है और कैलाश विजयवर्गीय को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
इस से पहले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। एक साल में प्रदेश से माफियाराज खत्म होना चाहिए।