MP Byelection Result Live:- सांची सीट से 23वें राउंड में 55984 वोटों से भाजपा आगे, प्रदेश की सबसे बड़ी जीत की ओर प्रभुराम चौधरी

MP Byelection Result Live:- सांची सीट से 23वें राउंड में 55984 वोटों से भाजपा आगे, प्रदेश की सबसे बड़ी जीत की ओर प्रभुराम चौधरी
सांची:- मध्य प्रदेश में मतगणना प्रक्रिया लगातार जारी है. सांची में 23वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रभु राम चौधरी 55984 वोटों से आगे चल रहे हैं..
इस मतगणना गणित को देखकर इस बात का अनुमान साफ लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी जीत की तरफ प्रभु राम चौधरी बढ़ रहे हैं.
गिनती लगातार चालू है.
वहीं कांग्रेस पार्टी की मायूसी साफ नजर आ रही है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और नोट तंत्र के बीच थी जिसमें नोट तंत्र जीत गया और लोकतंत्र हार गया…
वहीं भाजपा कार्यकर्ता नेता और मंत्री जीत की तरफ बढ़ते हुए जश्न मना रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने विकास को चुना है..