इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को मिला इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार
स्टॉकहोम:- साल 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को दिया गया है, अबी अहमद अली को यह पुरस्कार उनके देश इथियोपिया के पारंपरिक शत्रु देश इरिट्रिया के साथ संघर्ष को सुलझाने के लिए दिया गया है। नोबेल पुरस्कार कमेटी ने आज इसकी जानकारी ऑफिशियल तौर पर दी,साथ ही साथ नोबेल पुरस्कार समिति ने बताया कि अली को शांति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के प्रयासों के लिए और विशेष रूप से इथियोपिया के पड़ोसी देश से सीमा संघर्ष को सुलझाने के लिए और अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के प्रयासों की वजह से इरिट्रिया के साथ 20 साल तक दोनों देशों के बीच चले सीमा संघर्ष को सुलझाने के प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
गौरतलब है कि अली आर्मी में इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में भी रह चुके हैं और उन्होंने अपने देश में जिस तरह से राजनीतिक सुधार लागू किए वह न केवल काबिले तारीफ है, बल्कि उनके प्रयासों की सराहना यूएन ने भी की है। गौरतलब है कि इथियोपिया के साथ पड़ोसी देश इरिट्रिया का सीमा संघर्ष कई वर्षों तक चला और इस संघर्ष को को सुलझाने एवं इससे समाधान दिलवाने के लिए अली की भूमिका की चहुंओर प्रशंसा हो रही है ।
साथ ही साथ आपको बता दें कि अभी अली 2018 में इथियोपिया के प्रधानमंत्री बने थे तभी उन्होंने साफ तौर पर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी कि वह इरिट्रिया के साथ शांति वार्ता को दोबारा शुरू करने के पूर्णता इच्छुक हैं और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इरिट्रिया के राष्ट्रपति के साथ शांति समझौते पर तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच लंबे वक्त से चला आ रहा सीमा विवाद खत्म हुआ, इसमें अभी अली की भूमिका की सभी ने सराहना की थी।