मुरैना में अतिथि शिक्षकों ने किया सीएम शिवराज का घेराव, सिंधिया ने की मंच से शांत हो जाने की अपील
मुरैना में अतिथि शिक्षकों ने किया सीएम शिवराज का घेराव, सिंधिया ने की मंच से शांत हो जाने की अपील
मुरैना / गरिमा श्रीवास्तव:- मुरैना में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन और विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसी बीच अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का घेराव कर लिया. और नियमित करने के नारे लगाने लगे. जिसके बाद मंच साझा कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी से शांत हो जाने की अपील की.
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उनकी भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए. इस विरोध के बाद पीसी शर्मा ने ट्वीट करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा पार्टी को गद्दार कहा.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गद्दारों और उनके यारों का उन्हीं की सभा में हुआ जमकर विरोध..
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1304734724208734208?s=09
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक भर्ती पूरी करो के नारे लगाए. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा कि हम आप सभी के बीच जरूर आएंगे पर कृपया शांत हो जाएं. बता दें कि बीते लंबे वक्त से अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है. इसे लेकर अतिथि शिक्षक लगातार धरना प्रदर्शन और मांग कर रहे हैं पर अभी तक उनके हित में कोई भी फैसला नहीं लिया गया. जिसकी वजह से आज उन्होंने मुरैना में जमकर विरोध किया.