सभी खबरें
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी शीतकालीन सत्र बुलाने की अनुमति, इस दिन से शुरू होगा 3 दिवसीय सत्र

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जारी कोरोना संकटकाल के बीच एक बार फिर विधानसभा के शीतकालीन सत्र की चर्चा शुरू हो चुकी हैं। जिसका प्रस्ताव भी मख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया था।
वहीं, दूसरी तरफ शिवराज सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्र बुलाने की अनुमति प्रदान कर दी हैं। जिसके बाद मप्र विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28, 29 और 30 दिसंबर को होगा।
इस सत्र में विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना जाएगा और नवनिर्वाचित विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा लव जिहाद को लेकर लाए जा रहे नए धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 समेत कई विधेयकों पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही विधानसभा में लंबित विधेयक भी प्रस्तावित किए जाएंगे। जबकि शीतकालीन सत्र में वित्त विभाग बजट का अनुमान सदन में पेश किया जा सकता हैं।