सभी खबरें

रतुल पुरी ने नाइटक्लब में एक रात में खर्च किये 7.8 करोड़ रुपये, ED ने किया इसका खुलासा 

मनी लांड्रिंग मामले में 20 अगस्त को गिरफ्तार हुए रतुल पुरी को लेकर ED ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी चार्जशीट में रतुल पुरी के बेहिसाब खर्च का खुलासा किया हैं। हालही में धनशोधन मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दायर की गई। जिसमें रतुल पुरी के इन खर्चो का खुलासा हुआ। चार्जशीट में बताया गया कि रतुल पुरी ने एक रात में अमेरिका के एक नाइटक्लब में 7.8 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। ED ने इस बात का भी दावा किया है कि लेनदेन का इस्तेमाल भारत और विदेश में तमाम महंगे होटलों में ठहरने के लिए किया गया।

बता दे कि पुरी के अलावा चार्जशीट में उनके सहयोगी और मोजर बियर इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड का भी नाम हैं। 

चार्जशीट में आकलन किया गया है कि पुरी ने लगभग 8,000 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग की है जो शुरुआती अनुमान से काफी ज्यादा हैं। इसके अलावा ED की और से बताया गया कि नवंबर 2011 और अक्टूबर 2016 के बीच पुरी का निजी खर्च 32 करोड़ रुपए का रहा हैं। 

मालूम हो कि रतुल पुरी मनी लांड्रिंग मामले में जेल काट रहे हैं। इतना ही नहीं रतुल पुरी पर 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी चॉपर घोटाले में भी आरोपी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button