सभी खबरें
क्षत्रिय भावसार समाज अंजड, समाज के मांगलिक भवन में नई कार्यकारिणी गठित
सर्वानुमति से नई कार्यकारिणी का गठन समाज बन्धुओ ने 20 अक्टूम्बर रात्रि 8.30 बजे समाज के मांगलिक भवन में नई कार्यकारिणी गठित की | जिसमे अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सुदामा भावसार , उपाध्यक्ष विनोद नरेंद्र भावसार एवं रविन्द्र (मुनिया) पंढरी कोषाध्यक्ष महेन्द्र नटवरलाल , सचिव ओम प्रकाश बालराम, सह सचिव प्रवीण जगनाथजी मल्लीवाल, मीडिया प्रभारी सुनील भावसार को सर्वानुमति से चुना गया व्यवस्थापक की मुख्य भूमिका बसन्त भावसार अध्यापक को प्रदान की गई समाज के वरिष्ठजनो को संरक्षक मण्डल में लिया गया। वहींं 12 सदस्यीय कार्यकारिणी भी बनाई गई है