Barwani : विडियो कॉल के जरिये दिव्यांगो को पहुचाई जा रही मदद और कन्टेनमेंट एरिया में दोबारा होगा सर्वे
- जिले के दिव्यांगजन वीडियो कॉल कर डीडीआरसी के विशेषज्ञों से ले रहे परामर्श
- ढूंढे जायेंगे सर्दी-खासी-बुखार से पीड़ित लोग
कोरोना वायरस के कारण आज पूरा देश लाॅकडाउन होकर घर की दहलीज के अंदर ही रह रहा है। ऐसे में आवश्यक कार्य होने की स्थिति में एंड्राइड मोबाइल एवं सामान्य मोबाइल दोनों ही बड़े सहायक सिद्ध हो रहे हैं । खासकर जिले के दिव्यांग जनों को अपने कृत्रिम अंग एवं सपोर्टिव कैलिपर्स में आने वाली दिक्कतों के लिए, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आशा ग्राम ट्रस्ट के अधिकारी , कर्मचारी वीडियो कॉल अथवा सामान्य कॉल पर उपलब्ध होकर निरंतर आवश्यक परामर्श दे रहे हैं।
गुरुवार को ग्राम हरणगांव विकासखंड ठीकरी की सुश्री रेखा राठौड़ के द्वारा अपने कैलिपर्स के बेल्ट टूट जाने से हो रही परेशानी के विषय में डीडीआरसी के विशेषज्ञ श्री मणिराम नायडू को बताया, जिस पर श्री नायड़ू ने उन्हे घर में उपलब्ध संसाधनों से इसे किस प्रकार सही किया जा सकता है, यह विस्तार से बताया । जिसके कारण दिव्यांग सुश्री रेखा राठौर पुनः अपने संसाधन का उपयोग कर पा रही है।
डीडीआरसी की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती नीता दुबे ने बताया की जिले से कोई भी दिव्यांग बंधु अपनी समस्या कृत्रिम अंग अथवा पेंशन इत्यादि के लिए डीडीआरसी सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के दूरभाष नम्बर 07290-222801 पर या मोबाइल नंबर 9074592829, 9425090345 पर संपर्क कर सकते हैं।
आज से कंटेनमेंट क्षेत्र में पुनः होगा घर – घर सर्वे
बड़वानी नगर में विगत एक सप्ताह से, कोई भी कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस नही मिला है। वही बड़वानी नगर में पूर्व में पाये गये, कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोग भी उपचार के पश्चात् होम क्वारेंटाइन में रह रहे है। अतः आज शुक्रवार से पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़वानी नगर के कंटेनमेंट क्षेत्र में घर – घर जाकर सर्वे करेगी, और इस दौरान सर्दी – खांसी – बुखार से पीड़ित लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित उपचार करेगी । लोग इस दौरान सही – सही जानकारी दे, जिससे बड़वानी नगर को पुनः सामान्य क्षेत्र घोषित करने हेतु उचित निर्णय किया जा सके ।
गुरूवार को जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम की अध्यक्षता में सम्पन्न डिस्ट्रीक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में उक्त निर्णय किया गया । बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल, ग्रुप के अशासकीय सदस्य डाॅ. जगदीश यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान निर्णय किया गया कि ट्रामा सेंटर बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 3 कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो का उपचार सत्त प्रारंभ है। जाॅच हेतु भेजा गया इन लोगो का दूसरा सेम्पल भी निगेटिव प्राप्त होता है तो इन्हें भी होम क्वारेंटाइन में भेजकर इस सेंटर के स्थान पर सिर्फ आशाग्राम में ही आइसोलेशन वार्ड प्रारंभ रखा जायेगा ।
इसी प्रकार तय किया गया कि बड़वानी नगर के कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे हेतु जाने वाली टीमो के कार्यो का स्थल मूल्यांकन एवं रेण्डम सत्यापन दूसरे विभाग के अधिकारियों को भेजकर करवाया जाये । जिससे मैदानी अमले के कार्य में गुणवत्ता बनी रहे।
संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया की रिपोर्ट