सभी खबरें

पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी CM बदलने की कवायद! गहलोत के OSD के ट्वीट से मचा बवाल, अटकलें भी तेज़ 

  • पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी सियासी हलचल तेज़ 
  • सत्ता परिवर्तन को लेकर सियासी सुगबुगाहट तेज
  • क्या ख़तरे में है CM गहलोत की कुर्सी?
  • OSD के ट्वीट से मचा सियासी घमासान 

राजस्थान : पिछले काफी लंबे समय से राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का खेमा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हटाकर सत्ता पर काबिज होना चाहता है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का एक ट्वीट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। 
कहा जा रहा है कि पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में भी सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

दरअसल, गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक ट्वीट में लिखा की “मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए..बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए।” लोकेश शर्मा के ट्वीट (tweet) के बाद राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन को लेकर सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। 

सियासी पंडितों का भी मानना है कि पंजाब के बाद कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ और रायपुर को लेकर कोई बड़े फैसले ले सकता है। हालांकि यह सब अभी संभावनाएं हैं और स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

बता दे कि शनिवार को पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। कैप्टन ने अपने इस्तीफे के बाद अपना दर्द भी बयां किया, उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि मेरे ऊपर पार्टी को भरोसा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैंने सुबह में ही फैसला ले लिया था कि सीएम का पद छोड़ दूंगा। पार्टी को जिसपर भरोसा हो उसे पार्टी सीएम बना दे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button