सभी खबरें

60 करोड़ का नया सरकारी विमान उड़ान के लिए तैयार,परिवार संग तिरुपति जायेंगे शिवराज

60 करोड़ का नया सरकारी विमान उड़ान के लिए तैयार,परिवार संग तिरुपति जायेंगे शिवराज

भोपाल से मनीष आमले की रिपोर्ट : – मध्य प्रदेश सरकार का नया सरकारी विमान एयरकिंग बी-250 उड़ान के लिए तैयार है|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नए विमान से पहली यात्रा तिरुपति बालाजी की करेंगे। सीएम अपने परिवार के साथ 16 नवंबर को तिरुपति जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री परिवार के साथ तिरुपति बालाजी में भगवान व्यंकटेश की पूजा-अर्चना करेंगे।
विमान को उड़ान भरने के लिए सभी जरूरी अनुमतियां नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मिल चुकी हैं। सरकार ने यह विमान 60 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो 25 अगस्त को भोपाल पहुंचा था लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से अब तक स्टेट हैंगर में खड़ा था। चार्टर्ड विमान खरीदने की शुरुआत शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कीमत अधिक होने की वजह से प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया था….कमल नाथ सरकार में इस विमान को खरीदने की औचारिकताएं पूरी हुई थीं, लेकिन विमान आने से पहले ही कांग्रेस की सरकार चली गई|!
विमान में यह है खासियत सात सीटर इस विमान में कई खासियत हैं| इसमें दो सीटें फोल्डिंग वाली हैं। जब आराम करने की जरूरत महसूस हो तो सीटों को फोल्ड करके उपयोग किया जा सकता है। इसमें ग्लास कॉकपिट है। आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है। इसकी लंबाई 43 फीट 10 इंच है। वजन करीब 5 हजार 700 किलो है। दो इंजन वाला यह विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर 574 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से लगातार ढाई घंटे तक उड़ सकता है।!
मध्य प्रदेश की सभी हवाईपट्टियों पर यह उतर सकता है।!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button