सभी खबरें
धार : जिले मे बैंक की आड़ में धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
धार जिले मे बैंक की आड़ में धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
इंदौर /धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : धार जिले के हाई प्रोफाइल केस राजेंद्र सूरी साख सहकारी मर्यादित संस्था राजगढ़ द्वारा 91 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में 1 वर्ष से फरार आरोपी सोनू उर्फ विकास भंडारी को इंदौर एसटीएफ ने इंदौर में एयरपोर्ट रोड की कालोनी से किया गिरफ्तार. इंदौर एसटीएफ टीम का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली थी जिसके बाद उसे रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया है इसने बैंक के नाम पर 19 हजार खाते खोल रखे थे जो कि बैंक की विभिन्न शाखाओं मे संचालित थे