बैतूल : नवरात्रि के पावन अवसर पर, ग्रामीणों ने किया इनका भव्य स्वागत

नवरात्रि के पावन अवसर पर, ग्रामीणों ने किया इनका भव्य स्वागत
बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : – शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को युवा भाजपा नेता कांतू प्रजापति, योगेश दुर्गादास उइके, अंशुल राजपूत, के नेतृत्व में गर्ग कॉलोनी से युवाओं द्वारा चिचोली स्थित मां चंडी के दरबार में बैतूल नगर की सुख शांति के लिए एवं कोरोना महामारी को रोकने के लिए मां चंडी दरबार से प्रार्थना करने के लिए युवाओं द्वारा एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से प्रवीण वराठे, सागर सेषकर, अमित पवार, विकी साहू, मुकेश लिखितकर, आशुतोष राणे,सागर रघुवंशी, चेतन यादव आदि युवाओं ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। एवं जय अम्बे मोटर्स खेड़ी बेरियर चौक पर बैतूल ग्रामीण मंडल द्वारा इस रैली का भव्य स्वागत किया गया जिसमें पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता किरण नासेरी, धनराज राठौर, सुदामा पाटनकर, युवा भाजपा नेता जुबैर पटेल, रमेश पाठा, युवा भाजपा नेता निमेष नासेरी, सरपंच कमल मालवीय, सरपंच चन्द्रभान सिंह, सरपंच प्रताप यादव, भाजपा नेता दिलीप राठौर, अमन राठौर, चंदू कावरे, विक्रम चौहान, अनिल सिंह चौहान, आशु राजपूत, दादा डेंगे, नितेश राठौर सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे