इंदौर :-महिला अफसर को अश्लील मेसेज भेजता था सहकारिता का उपायुक्त, मंत्री ने किया सस्पेंड
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- महिलाओं से उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है जिसमे बीते काफी दिनों से एक अधिकारी महिला के साथ सहकारिता उपायुक्त प्रताड़ना कर रहा था।
सहकारिता विभाग की महिला अफसर उपायुक्त से लम्बे वक़्त से परेशान थी। उपायुक्त राजेश कुमार क्षत्री महिला अफसर को भिन्न – भिन्न तरीकों से परेशान किया करते थे। उपायुक्त से परेशान होकर अधिकारी महिला ने क्षत्री की शिकायत सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह (Govind Singh) से कर दी, शिकायत के उपरान्त ही मंत्री ने उपायुक्त के प्रति ठोस कदम उठाते हुए उसे ससपेंड कर दिया।
महिला ने शिकायत में बताया कि उपायुक्त उसे अक्सर कर रात में द्विअर्थी मैसेज किया करता था, अक्सर ऑफिस में भी बिना वजह मीटिंग के बहाने महिला अधिकारी को अपने केबिन में बुलाता और उससे अश्लील बातें किया करता था। साथ ही साथ महिला अफसर ने यह भी बताया कि उपायुक्त ने उसे यौन शोषण के लिए भी दबाव बनाया।
महिला अफसर उसे मना करती पर फिर भी वह उसे परेशान किया करता था।
महिला ने बताया कि कई बार उपायुक्त को शिकायत का हवाला भी दिया पर फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया।
एक साल से परेशान महिला ने आखिरकार उपायुक्त की शिकायत सहकारिता मंत्री से कर दी।
बताते चलें कि महिला ने उपायुक्त की प्रताड़ना की शिकायत कलेक्टर डीआईजी से भी की थी पर समय पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। और उपायुक्त के अत्याचार दिन – ब – दिन बढ़ते गए।
इस बीच महिला अफसर इतनी परेशान हो गई कि बुधवार को उन्होंने पूरा ब्योरा मंत्री सिंह को लिखकर भेज दिया। शिकायत पहुंचने के एक घंटे के भीतर मंत्री ने उपायुक्त को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
डॉ. गोविंद सिंह सहकारिता मंत्री ने मामले पर क्या कहा :-
“मुझे बुधवार को ही शिकायत मिली। महिला अफसर के साथ सालभर से इस तरह का व्यवहार हो रहा था। शिकायत मिलने के महज एक घंटे में क्षत्री को सस्पेंड करने की नोटशीट मैंने प्रमुख सचिव, डायरेक्टर को भेज दी थी।”
– डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री –