सभी खबरें
मध्यप्रदेश में फिर लौट आया छापेमारी का दौर,कांग्रेस विधायक के घर पर सीबीआई ने मारा छापा
कांग्रेस के मुरैना से विधायक रघुराज कंषाना के घर और वेयरहाउस पर सीबीआई ने आज छापा मारा है. भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा में भी कई फर्म पर धावा बोला गया है. बताया जा रहा है कि 7000 करोड़ के बैंक फ्रॉड के सिलसिले में सीबीआई ने पूरे देश में 169 जगहों पर छापेमारी की है. मुरैना के अलावा अम्बाह और पोरसा में भी सीबीआई ने दबिश दी है.
कहा जा रहा है कि सीबीआई के पास 35 मामले दर्ज है जिसको लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में सीबीआई की रेड जारी है. दर्ज किये गए इन मामलो में वे डिफॉलटर्स है जिन्होंने बैंक अधिकारियों की मदद से अपनी फर्म के नाम पर लोन किया था जिसको चुकाया नहीं गया है.