दूसरे राज्यों को दिए करोड़ो रुपए, दिल्ली को एक रुपया भी नहीं दिया, मोदी जी, ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों? – मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली – इस समय कोरोना जैसी गंभीर महामारी से देश बुरी तरह से झुंझ रहा हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसको लेकर सियासी दौर भी शुरू हो गया हैं। अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया हैं। साथ ही सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए भी आपदा फंड की मांग की हैं।केंद्र ने राज्यों को कोरोना से लड़ने के लिए, आपदा फंड से 17 हजार करोड़ जारी किए। लेकिन दिल्ली को इसमें एक रुपया भी नहीं दिया। इस समय पूरे देश को एक होकर लड़ना चाहिए। इस तरह का भेदभाव दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार द्वारा किसी तरह की सहायता राशि नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस विपत्ति की घड़ी में दिल्ली की अनदेखी कर रही हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मामले में दिल्ली तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। साथ ही उन्होंने कहा केंद्र सरकार से दिल्ली को लेकर भी आपदा फंड जारी करने की मांग की हैं।