सभी खबरें

जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 855, डिस्चार्ज 518, मौत 21, एक्टिव केस 316

 जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 855, डिस्चार्ज 518, मौत 21, एक्टिव केस 316 
जबलपुर से शशांक तिवारी की रिपोर्ट :- मंगलवार की शाम मिली जाँच रिपोर्ट्स में और सात व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में पूर्व में संक्रमित पाये गये चिकित्सक के सम्पर्क में रहे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर जसूजा सिटी धन्वन्तरि नगर निवासी, जागृति नगर अमखेरा रोड गोहलपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष एवं 65 साल की महिला, चौकसे किराना के पीछे संजीवनी नगर निवासी 27 साल का युवक,  निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत और पूर्व में पॉजिटिव आये अपने सहकर्मी के सम्पर्क में रहे संस्कार कॉलोनी न्यू रामनगर निवासी 35 वर्षीय पुरुष, गांधी नगर न्यू कंचनपुर निवासी 25 साल का युवक एवं रसल चौक में कम्प्यूटर शॉप का संचालक सुभाष वार्ड आधारताल निवासी 44 वर्ष का शामिल है । इन्हें मिलाकर आज मंगलवार की शाम 6 बजे की स्थिति में जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 855 हो गई है । आज मंगलवार को  डिस्चार्ज किये गये 20 व्यक्तियों को मिलाकर अब तक 518 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और 21 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 316 है

दो नये कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में दो नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। नये बने कंटेनमेंट जोन में सामुदायिक भवन पुलिस लाईन के आसपास का प्रभावित क्षेत्र और मेहता पेट्रोल पंप लेबर चौक के पीछे जेडीए काम्पलेक्स के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने नये कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश आज मंगलवार को जारी कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button